जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न

टिहरी।   जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न।

मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी के उपस्थिति में आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को जगह जगह स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाकर, औटोमेटिक चालान की व्यवस्था करने, एन0एच0-07 तोताघाटी के पास एवं एन०एच0-34 ताछला के पास कुल 02 स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये जिस पर एआरटीओ ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड स्थापित हो रहे हैं।

     बैठक में जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नरेन्द्रनगर के पास काफी समय से दीवार क्षतिग्रस्त है तथा यात्रा सीजन से पूर्व इस कार्य को पूर्ण कर लें तथा हिण्डोलाखाल में भ्ूस्खलन क्षेत्र में सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर स्लोप ट्रीटमेंट का कार्य पूर्ण हो गया है वहाँ मार्ग से मलवा आदि हटा दिया जाए तथा जिन स्थानों पर निर्माण कार्य गतिमान है, वहाँ पर यातायात की सुरक्षा हेतु पर्याप्त बोर्ड/टेप/फ्लैग आदि लगाकर निर्माण सामग्री को समुचित ढंग से मार्ग के किनारे रखे तथा सभी कार्यस्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोजेक्ट बोर्ड भी स्थापित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्राइवेट लोगों द्वारा रात्री में निर्माण कार्यों/खुदाई का मलवा सड़क के किनारे फेंके जाने कि शिकायत पर अधिकारियों को रात्री में पुलिस बल सहित गश्त कराई जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को मलवा एवं नाली सफाई का कार्य करने, वाहन धुलाई जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी बहाया जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने, तेज रप्तार पर रोक लगाने, चालान प्रक्रिया तेज करने, हैलमेट अनिवार्य पहनने, शराब पीकर वाहन  जैसे मुख्य विन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद क्षेत्रान्तर्गत जनवरी 2025 में हुई वाहन दुर्घटनाओं का माहवार, क्षेत्रवार, थानेवार, वाहनवार, समयवार, कारणवार एवं मार्गवार तुलनात्मकवार विवरण लिया और परिवहन एवं पुलिस द्वारा की गयी परिवर्तन कार्यवाही एवं दुर्घटनाकारक अभियोगों में की गयी कार्यवाही का भी विवरण लिया।    

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, एआरटीओ सत्येन्द्रराज, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती, नई टिहरी योगेश कुमार, कीर्तिनगर धीरेन्द्र कुमार, थत्यूड़ सोनू त्यागी, बीआरओ एवं पुलिस विभाग व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *