समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर 30 मार्च तक आयोजित होंगे चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर 23 मार्च से ‘जन सेवा‘ थीम पर चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। आम जनमानस द्वारा इन शिविरों में पहुंचकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया गया।

गुरूवार को 27 मार्च को विकास खण्ड चम्बा 342, कीर्तिनगर 197, देवप्रयाग 154, भिलंगना 190, जाखणीधार 154, जौनपुर 85, नरेन्द्रनगर 207, प्रतापनगर 195 एवं थौलधार में 130 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 1654 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जिनमें उनके द्वारा 27 हजार से अधिक की बिक्री की गई। आयोजित शिविरों में अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

उक्त अवसर पर सम्पूर्ण जनपद में विभिन्न विभागों यथा एलोपैथिक द्वारा 344, ग्राम विकास विभाग 225, आयुर्वेदिक 207, कृषि 122, पशुपालन 118, उद्यान 113, समाज कल्याण 75, होम्योपैथिक 73, पंचायती राज 63, राजस्व 62, सहकारिता 60, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास 53, खाद्य नागरिक आपूर्ति 33, पुलिस 30, वन 26, शिक्षा 21, जिला उद्योग 11, जल संस्थान 10, पेयजल निगम 5 एवं स्वास्थ्य विभाग आभा आईडी 03 अर्थात् कुल 1654 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *