रुड़की। मंगलवार की देर रात रुड़की सैन्य क्षेत्र के आसपास घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को सेना के जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गए सन्दिग्ध से रात भर सेना की इंटेलिजेंस ने कड़ी पूछताछ की है। पता चला है कि सन्दिग्ध व्यक्ति बिहार राज्य का रहने वाला है। बुधवार की दोपहर को सेना के जवान सन्दिग्ध व्यक्ति को लेकर कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ शुरू की है। बताते चले कि पाकिस्तान पर मंगलवार की रात भारत की स्ट्राइक के बाद रुड़की स्थित सैन्य क्षेत्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल ने बताया कि सन्दिग्ध को कोतवाली लाया गया हैं पूछताछ के बाद ही इस बारे में कोई जानकारी दी जा सकती है।
भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई स्ट्राइक के बाद शहर से लेकर देहात तक पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर में जगह-जगह तलाशी अभियान चल रहा है साथ ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की संख्यां बढ़ा दी गई है। गंग नहर कोतवाली पुलिस ने रामपुर चुंगी, तेलीवाला फाटक, सोहलपुर तिराहा पर चेकिंग शुरू की है।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास और होटल में चेकिंग अभियान शुरू किया है। वहीं सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने भी बस स्टैंड समेत अन्य जगह पर सुरक्षा बढ़ाई है तथा जगह-जगह पर चेकिंग शुरू की है। इसके अलावा भगवानपुर, मंगलौर, कलियर समेत अन्य जगहों की थाना पुलिस में अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही है।