हल्द्वानी। नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ 72 वर्षीय बुजुर्ग उस्मान द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नैनीताल के साथ-साथ हल्द्वानी में भी पिछले दो दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। शनिवार को महिला संगठनों ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम कोर्ट में जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सरकार और शासन से पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और आरोपी उस्मान को मृत्युदंड देने की मांग की। महिला संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि 72 वर्षीय बुजुर्ग ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ जिस तरह का जघन्य अपराध किया, उससे आम लोगों में रोष है।
महिला संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजते हुए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपी को मृत्युदंड देने की मांग की है। साथ ही महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस घटना के बाद से पिछले तीन दिनों से नैनीताल जिले में सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने से रोके। गौरतलब है नैनीताल में 72 वर्षीय विशेष समुदाय के बुजुर्ग द्वारा 12 वर्षीय बच्ची के साथ कई महीनों से दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद से आम जनता में आक्रोश फैल गया है। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हल्द्वानी के साथ-साथ नैनीताल में भी जगह-जगह धरना प्रदर्शन चल रहे हैं।