टिहरी लोकसभा सीट में बूथवार ईवीएम, वीवीपैट का हुआ रैण्डमाइजेशन

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु आज 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र में बूथवार ईवीएम, वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग कुंजी लाल मीना तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा एनआईसी सभागार में  सम्पन्न किया गया।

01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत 2462 पोलिंग स्टेशन हेतु बीयू 3893, सीयू 3893 तथा वीवीपैट 3995 का रैडंमाईजेशन सम्पन्न हुआ। टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र  अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी की 03 विधानसभा 01-पुरोला (अ.जा),बूथ- 187, बी.यू 362, सीयू 362, वीपीपैट 362,  02-यमुनोत्री, बूथ-178, बीयू 270, सीयू 270, वीपीपैट 270,  03-गंगोत्री, बूथ-179 बी.यू 272, सीयू 272, वीवीपैट 272।

जनपद टिहरी से 09-घनसाली (अ.जा), बूथ-159 बी.यू 254, सी.यू 254, वीवीपैट 262, 12- प्रतापनगर, बूथ-147, बीयू 235, सी.यू 235, वीवीपैट 242, 13-टिहरी, बूथ-153, बी.यू 244, सी.यू 244, वीवीपैट 252,  14-धनौल्टी, बूथ-184, बी.यू 294, सीयू 294, वीवीपैट 303। जनपद देहरादून की 15-चकराता (अ.ज.जा), बूथ 237-बीयू 521, सीयू 521, वीवीपैट 533, 16-विकासनगर, बूथ-142, बीयू 193, सीयू 193, वीवीपैट 203, 17-सहसपुर, बूथ-211, बीयू 272, सीयू 272, वीवीपैट 282, 19-रायपुर, बूथ 214, बीयू 299, सीयू 299, वीवीपैट 308, 20-राजपुर रोड (अ.जा), बूथ-141 बीयू 203, सीयू 203, वीवीपैट 214, 21- देहरादून कैन्ट, बूथ-152, बी.यू 211, सीयू 211, वीवीपैट 220, 22-मसूरी बूथ-178, बीयू 263, सीयू 263 वीवीपैट 272 रैण्डमाइजेशन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एनआईसी सभागार में नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, जनपद देहरादून क्षेत्रार्न्गत समस्त एआरओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाटी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के अभिकर्ता उपस्थित रहे। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट तथा 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के समस्त एआरओ आनलाईन माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *