स्वयंसेवकों के साथ घाट की सफाई की

हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार गुरुकुल कांगड़ी ने हरिद्वार में  स्थित सतनाम साक्षी घाट से गंगा सफाई अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुंचे जिला एनएसएस समन्वयक डॉ० एस पी सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ घाट की सफाई की। उन्होंने बताया की मां गंगा की सेवा करना हम सबका परम सौभाग्य है। इस अभियान की शुरुवात गुरुकुल कांगड़ी जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से होना बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने स्वयंसेवकों को गंगा सफाई की शपथ दिलाई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मयंक पोखरियाल ने कहा कि गंगा सफाई  हमारा मिशन है और  जनभागीदारी से इकाई चार प्रत्येक रविवार व अवकाश के दिनो मे एक घंटा गंगा सेवा को समर्पित करेगी जिसमे गंगा घाट सफाई, गंगा ग्राम ने सफाई अभियान एवम जनजागरूकता कार्यक्रम, गंगा वाटिका, गंगा विषय पर संगोष्ठी जैसे विभिन्न  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।    
कार्यक्रम में  देवेश देव, शिवम , हितेश भारद्वाज, मनीष कुमार, शौर्य भारद्वाज, अखिलेश गुप्ता  आदि स्वयंसेवकों ने गंगा घाट की सफाई की। कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु , कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार एवम प्रो० विपुल शर्मा ने  गंगा सफाई अभियान की शुरुवात के लिए इकाई को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *