कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर किया माल्यापर्ण

देहरादून। उत्तराखंड के गांधी स्व० इंद्रमणी बडोनी की जयंती के अवसर पर महानंगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित बडोनी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर नमन किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की राज्य के स्वरूप के प्रति सोच व दृष्टि स्पष्ट थी। वह राज्य को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। गोगी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। स्वर्गीय बडोनी की जयंती का अवसर हमें उत्तराखंड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा देता है।

प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत ने कहा कि टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी गांव में जन्मे बडोनी जमीन से जुड़े राजनेता थे। उत्तराखंड आंदोलन को आकार और दिशा देने में उनकी केंद्रीय भूमिका रही। रावत ने कहा कि 1979 से ही वे पृथक राज्य के आंदोलन में सक्रिय रहे और 1994 मे उन्होंने ऐतिहासिक अनशन भी किया था। जनांदोलन को सफल नेतृत्व देने के कारण ही वाशिंगटन पोस्ट ने उन्हें श्पर्वतीय गांधीश्  की संज्ञा दी थी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एससी विभाग दर्शन लाल , प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल ,संजय गौतम महानगर अध्यक्ष एससी विभाग, वीरेंद्र चैहान, अनुराग ढौंडियाल प्रभारी सोशल मीडिया, विक्की कुमार ,सावित्री थापा ,मंजू चैहान पूरन सिंह रावत, फैजल खान, अशोक भाई, कुंदन लाल आर्य, धनीलाल, सुखराम, ओमप्रकाश जुजेलिया,नेम चंद सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *