श्रीनगर। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौड़पाणी के समीप एक लोडर वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में लदा सारा माल जलकर राख हो गया। घटना के समय वाहन हरिद्वार से गुप्तकाशी के लिए जा रहा था।
बछेलिखाल पुलिस स्टेशन प्रभारी दीपक लिंगवाल ने बताया कि लोडर वाहन स्थानीय दुकानदारों के लिए पत्ते, गिलास, दौने, फिनाइल, जलजीरा जैसी वस्तुओं की डेली सर्विस करता था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के चालकों ने जब लोडर के पीछे से धुआं और आग निकलते देखा, तो उन्होंने तुरंत वाहन चालक को बताया। चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुमौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन का सम्पूर्ण सामान जल चुका था। चालक दीपक (निवासी रुड़की) को इस घटना में किसी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हुई है। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है।