तीन दिवसीय इंटरनेशनल मार्केटिंग इनोवेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन

देहरादून। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर की ओर से अर्ल वी. स्नाइडर इनोवेशन मैनेजमेंट सेंटर, व्हिटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी (यूएसए) के सहयोग से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मार्केटिंग इनोवेशन (आईसीएमआई) का आयोजन किया गया। 3 दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस का आज आईआईएम काशीपुर परिसर में सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में प्रतिष्ठित अतिथियों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यावहारिक चर्चाओं और कार्यशालाओं के जरिये मार्केटिंग और इनोवेशन से संबंधित नवीन विषयों पर उपयोगी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान आयोजित सात सत्रों में से प्रत्येक सत्र में एक प्रतिभागी को और इस तरह कुल सात प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार प्रदान किया गया।

कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई। मार्केटिंग और इनोवेशन से संबंधित अत्याधुनिक नीतियों, रुझानों और सफलताओं का पता लगाने और चर्चा करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख विशेषज्ञ, विद्वान और उद्योगसे जुड़े प्रोफेशनल लोग एक प्लेटफॉर्म पर आए। सम्मेलन में विचारोत्तेजक मुख्य व्याख्यान, इंटरैक्टिव कार्यशालाएँ और विद्वानों द्वारा अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करने वाली शोध प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं।

प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी, डायरेक्टर, आईआईएम काशीपुर, और प्रोफेसर एसपी राज, डायरेक्टर, अर्ल वी. स्नाइडर इनोवेशन मैनेजमेंट सेंटर, सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी (यूएसए) और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र की शोभा बढ़ाई और परिणामों को लेकर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

तीन दिवसीय आईसीएमआई सम्मेलन के दौरान विभिन्न सेशन आयोजित किए गए, जिनमें ‘सस्टेनेबिलिटी और मार्केटिंग’, ‘कंज्यूमर वैल-बीइंग इन इमर्जिंग मार्केट्स’, ‘प्रॉडक्ट डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग स्ट्रेटेजी’, ‘टैक्नोलॉजिकल इनोवेशन इन मार्केटिंग’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *