बैराज रोड पर जेसीबी से झोपड़ियां ध्वस्त कीं

ऋषिकेश। सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के अभियान में पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को बैराज रोड पर दर्जनभर परिवारों की झोपड़ियां जेसीबी से ध्वस्त कर दी। अचानक हुई कार्रवाई में कई परिवारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। वह महज कुछ घंटों की मोहलत मांगते नजर आए। लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उन्हें हटा दिया गया। बैराज रोड पर एक अरसे से करीब दर्जनभर परिवार झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे थे।

हाल ही हाईकोर्ट की ओर से सड़कों और सार्वजनिक संपत्तियों को कब्जामुक्त करने के फरमान की तामील के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी के अफसर जेसीबी लेकर पहुंच गए। तहसीलदार और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से परिवार के सदस्य शाम तक सामान शिफ्ट करने की मोहलत मांगते नजर आए, लेकिन उनकी एक नहीं चली। अधिकारियों ने उन्हें फौरान सामान हटाकर झोपड़ियां खाली करने का अल्टीमेटम दिया। अफरा-तफरी में परिवार के सदस्यों ने सामान सड़क के दूसरी तरफ खुले स्थान में रखा। चूल्हे पर चढ़ी दोपहर के खाना की हांडी भी अधूरी ही उतारकर उन्हें सामान हटाना पड़ा। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन अभियान चला रहा है। इसमें संबंधित महकमों ने उनके स्वामित्व की जगहों को चिन्हित पहले ही कर लिया गया है। बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर क्षेत्र में यह पूरी कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *