वामपंथियों ने सुमन पार्क में धरना-प्रदर्शन किया

नई टिहरी। संयुक्त किसान मोर्चा व संयुक्त ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर काला दिवस का आयोजन करते हुए किसान सभा व सीटू ने सुमन पार्क में धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला प्रशासन के माध्यम से पीएम मोदी को 11 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रेषित किया।

मंगलवार को वामपंथी दल के घटकों ने सुमन पार्क में धरना-प्रदर्शन करने के बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की, कि चार लेबर कोड वापस किये जायें। सभी फसलों के लिए सीटू और 50 प्रतिशत के अनुसार एमएसपी को कानूनी गारंटी सुनिश्चित कर खरीद की व्यवस्था की जाय। भारत सरकार में मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाय। न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये दिया जाय। सभी नागरिकों के लिए 10 हजार रूपये पेंशन प्रतिमाह व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण न किया जाय। विद्युत संशोधन बिल 2022 का रद्द किया जाय। मनरेगा में हर वर्ष 200 दिनों की रोजगार गारंटी और 600 रूपये प्रतिदिन मजदूरी की जाय। किसानों के सभी बकाया कर्ज माफ किए जायें। ट्रेड यूनियनों पर दर्ज मुकदमें वापस किए जायें। खेती को जंगली जानवरों व आवार पशुओं से बचाने के लिए ठोस कदम उठायें जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *