पुरानी पेंशन बहाली को एक अक्तूबर को दिल्ली कूच

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले एक अक्तूबर को कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे। रविवार को हुई बैठक में सचिवालय संघ समेत तमाम अन्य कर्मचारी संगठनों ने दिल्ली कूच को अपना समर्थन दिया। दिल्ली कूच को सफल बनाने को एमएमओपीएस की ओर से जागरुकता अभियान के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। अभी तक 50 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन इस मुहिम में शामिल हो चुके हैं। सचिवालय संघ की ओर से भी मुहिम को अपना समर्थन दिया गया।

उत्तराखंड सचिवालय सहायक संघ, उत्तराखंड सीधी भर्ती अधिकारी संघ, उत्तराखंड सचिवालय राज्य संपत्ति वाहन चालक संघ, उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा संघ, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, उत्तराखंड फार्मासिस्ट महासंघ, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ भी समर्थन में आगे आए हैं।

एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर देश भर का कर्मचारी संगठन एकजुट है। इस बार हर हाल में पेंशन को बहाल करा कर ही माना जाएगा। न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि केंद्र के स्तर पर पूरे देश के कर्मचारियों को राहत दिलाई जाएगी। इसके लिए पूरे देश के कर्मचारियों को एकजुट किया जा रहा है। इसी एकजुटता के कारण राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना समेत अन्य कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।

बैठक में महामंत्री मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, हर्षवर्धन जमलोकी, मनोज अवस्थी, सूर्य सिंह पंवार, हेमलता कजालिया, सुनील गुसाईं, अमित शेखर नेगी, रुचि पैन्यूली, संतोष गढ़वी, पुष्कर राज, चेतन कोठारी, नरेंद्र मैठाणी, रोहित शर्मा, विकास शर्मा, सदाशिव भास्कर, रणजीत कौर, सुखदेव सैनी, रणजीत सिंह नेगी, राकेश, दिशांत सिंह, मगन राणा, अनु शेखर चमोली, पूर्ण सिंह राणा, सुशील तिवारी, विजयपाल रावत, अजमेर सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, महिपाल सिंह चौहान, हरेंद्र रावल, लक्ष्मण कोरंगा, धीरेंद्र पाठक, विजेंद्र लूंठी, अंकुर बंसल, हुकुम सिंह नयाल, मीनाक्षी कीर्ती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *