गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

लखनऊ। गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा गढ़वाली समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले स्थान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

निलमथा स्थित सिद्धार्थ पैलेस में गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति लखनऊ द्वारा गढ़वाली समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वर्ष 2023 की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है को भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि वृज मोहन शर्मा पार्षद, इब्राहिमपुर प्रथम लखनऊ को पुष्पगुच्छ, प्रतिक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समिति की महिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा गढ़वाल की पारंपरिक वेष-भूषा में स्वागत गान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया व गढ़वाली लोक गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलीत कर किया गया।

मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को साधुवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साहवर्धन होता है व अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि वृज मोहन शर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश प्रसारित होता है व लोग की समाजिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।
मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि वृज मोहन शर्मा पार्षद, इब्राहिमपुर प्रथम लखनऊ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को जिसमें कु0 सृष्टि रावत, लक्की रावत, ईशा किमोठी, देवांश नेगी, सक्षम सिंह, सुजल बिष्ट, सौरभ सिंह, देवाशीष गुसांई, अमन रावत, अक्षित नेगी, अविज्ञान कण्डारी, दंश नेगी एवं अंश रावत आदि ाके प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

सम्मान समारोह में समिति मुख्य संयोजक धर्मवीर सिंह, महासचिव मनोज रावत, वरिष्ट उपाध्यक्ष जितेन्द्र नेगी, हरि नैथानी, शैलेन्द्र रावत, विजय चौहान, जितेन्द्र नेगी (चाचा), विनोद रावत, संदीप रावत, सुनील नेगी, मोहन रावत, महिपाल पंवार, मातवर चौधरी, सतेन्द्र सजवाण, गजेन्द्र सिंह रावत, रोशन रावत, महेन्द्र सजवाण, चंदन बिष्ट, पूरन भदोला, त्रिलोक सिंह, हेमन्त गड़िया, जगदीश बुटोला, बहादुर सिंह बिष्ट, अशोक असवाल, महेन्द्र राणा, सुरेन्द्र नेगी, ताजेन्द्र नेगी, भुपेन्द्र नेगी, दीवान सिंह, रणवीर सिंह गुसांई, राजेन्द्र नेगी, सीता राम भट्ट, राजेन्द्र रावत, रधुवीर भण्डारी, शिशुपाल रावत, घनानन्द भट्ट, मोहन सिंह, जयपाल नेगी, कमल नेगी, अजय भट्ट, एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुलोचना नेगी, वरिष्ट उपाध्यक्ष किरन रावत, यशोदा देवी, अनिता चौहान, सरिता रावत, लक्ष्मी तिवारी, शुकन्तला नैथानी, मुन्नी देवी, शान्ति भण्डारी, रश्मि पंवार, मीनाक्षी नेगी, बबीता बिष्ट, सुमा रावत, किरन भट्ट, सुषमा नौटियाल, बीरा रावत, बंदना असवाल, निकिता रावत, गुड्डी रावत, रजनी रावत, इंदू थपलियाल, सरोजनी कठैत, सुमति रावत, सुनीता नेगी, सम्पति नेगी, सरोजनी रावत, नीलम नौगांई, रेनु असवाल, मीनू रावत, चांदनी भण्डारी, रतना देवी, मालती रावत, गणेशी देवी, सरोजनी बिष्ट, कान्ति नेगी, सुमन ध्यानी, मंजू धस्माना एवं अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *