नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें देश की रक्षा और सुरक्षा से संबंधित उच्च स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सशस्त्र बलों – थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख मौजूद रहे। यह बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए बनी सहमति के बाद आयोजित की गई।
गौरतलब है कि, दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच फोन वार्ता के बाद यह समझौता हुआ। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष को फोन कर सैन्य कार्रवाई रोकने का प्रस्ताव दिया, जिसे भारत ने स्वीकार किया।
यह सीजफायर आज शाम 5:00 बजे से लागू हो गया है। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता में इस समझौते के बारे में जानकारी दी। साथ ही, मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अगली बातचीत 12