देहरादून। स्मार्ट सिटी की तीस इलेक्ट्रिक बसों का शनिवार को भी संचालन नहीं हुआ। चालक अपनी मांगें पूरी करने को लेकर हड़ताल पर डटे रहे। उन्होंने समय से वेतन देने,पीएफ काटने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। बसें नहीं चलने से यात्रियों को दिक्कतों सामना करना पड़ा। जबकि अधिकारियों का कहना है कि मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है। ऐसे में बेवजह बसों का संचालन ठप करना ठीक नहीं है। सहस्त्रधारा रूट पर चलने वाली स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बस के चालक के साथ गुरुवार शाम कुछ लोगों ने मारपीट की थी। आक्रोशित चालक परिचालक शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए थे। शनिवार को भी उनकी हड़ताल जारी रही। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों और चालक परिचालकों के बीच सुबह से ही वार्ता जारी रही। अफसरों ने हड़ताल समाप्त करने को कहा, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन शाम तक कोई हल नहीं निकल पाया। इस दौरान एजीएम इलेक्ट्रिकल आशीष सक्सेना, जनसपंर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ स्मार्ट सिटी ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि चालक परिचालक वापस काम पर लौट आएं और बसों का संचालन शुरू हो।
Related Posts
विभिन्न विभागों के कर्मचारी श्रीनगर रैली के लिए रवाना
- Punam Rawat
- November 5, 2023
- 0