जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन

बागेश्वर।  उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हो गया है। नौ समूह प्रमुख बाल विज्ञानियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

जिला समन्वयक दीप चंद्र जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना विषय मुख्य था। जिसमें अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जाने, स्वास्थ्य पोषण एवं कल्याण को बढ़ावा देना, पारिस्थितिकी तंत्र एवं स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक अभ्यास, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार पांच उपविषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

राजकीय इंटर कालेज मैग्ड़ीस्टेट की पूजा गोस्वामी, हीना फर्स्वाण, इंटर कालेज असों की भाविका जोशी, राइंका कांडा प्राची पांडे, राउमावि बिलौना नेहा पांडे, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा कृष्ण पंत, राइंका मैग्ड़ीस्टेट नेहा, कपकोट प्रतीक, राउमावि भनार प्रिया कोरंगा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 से 31 दिसंबर तक यूकोस्ट देहरादून में होगी। इस दौरान डॉ. बीडी पांडे, अतुल लोहनी, नीरज जोशी, रश्मि डंगवाल, डा. दीपक कोहली, प्रकाश चंद्र आदि निर्णायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *