डीएम ने किया हिमालय बचाओ भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता को सम्मानित

हरिद्वार। हिमालय बचाओ अभियान के तहत ‘हिमालय को आपदा से कैसे बचाएं विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्मानित किया। इस दौरान डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हमें पर्यावरण के बचाव के लिए कारगर उपाय करने होंगे। हमारी आने वाली पीढ़ी को यदि प्रकृति से जोड़ना है तो हिमालय को बचाना बहुत जरूरी है।

पांच सितंबर को भल्ला कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर की छात्रा आयुषी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के ऋषि गौतम ने दूसरा और डॉ. हरिराम इंटर कॉलेज मायापुर की छात्रा इशिका कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। शनिवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने आयुषी सिंह, ऋषि गौतम और इशिका को हाथ वाली घड़ी देकर सम्मानित किया। जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली आयुषी ने कहा कि हिमालय पर्वत राज है। हिमालय से हमें अनेक प्रकार के प्राकृतिक संसाधन और जड़ी-बूटी प्राप्त होती है लेकिन लगातार बढ़ रही मानवीय गतिविधियों के कारण आज हिमालय प्रदूषित होता जा रहा है। हिमालय को प्रदूषण से बचाने के लिए हिमालय क्षेत्र में मानवीय गतिविधियों को कम करना होगा। प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को पूर्व में ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *