पुरानी पेंशन बहाली को सीएम आवास घेरेगा संयुक्त मोर्चा

हरिद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा एक अक्तूबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा। इसके लिए मोर्चा के पदाधिकारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के कर्मचारियों से मुलाकात की।

इस मौके पर जिला प्रभारी विवेक सैनी ने कहा कि कि पूरे देश में पेंशन बहाली का आंदोलन जोरों पर है और सभी विभागों के कर्मचारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सरकार को पेंशन बहाली की मांग माननी चाहिए। जिला संयोजक अनिल सिंह नेगी ने कहा कि कर्मचारियों की शक्ति बहुत बड़ी है और कर्मचारी सरकार बदलने की हैसियत रखते हैं। उन्होंने कहा कि नई पेंशन एक छलावा है, हमें पुरानी पेंशन के सिवाय कुछ भी मंजूर नहीं है।

इस मौके पर खीमानंद भट्ट, समीर पांडे, संध्या रतूड़ी, शिखा नेगी, नितिन कुमार, चंदन सिंह चौहान, मोहित मनोचा, अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह, विनोद कश्यप, रामपाल सिंह, ज्योति सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *