01सितम्बर से होगी ईवीएम एण्ड वीवीपैट्स की तकनीशियनों के द्वारा जाँच

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, देहरादून के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्पादनार्थ जनपद में उपलब्ध ईसीआईएल मैक एम-3 ईवीएम एण्ड वीवीपैट्स की दिनॉंक 01 सितम्बर, 2023 से ईसीआईएल के तकनीशियनों के द्वारा एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) की जानी निर्धारित है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार एफएलसी स्थल में ईसीआईएल के तकनीशियनों के द्वारा मशीनों की जॉच के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थायें ससमय की जानी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा द्वारा वेयर हाउस स्यालीधार, अल्मोड़ा में ईवीएम एण्ड वीवीपैट्स एवं एफएलसी स्थल हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर तथा फ्रिक्सिंग से गहन परीक्षण एवं एफएलसी हॉल आदि में प्रवेश करने से पूर्व जारी किये गये प्रवेश-पत्रों की भली-भॉति जॉच उपरान्त की हॉल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पर्यवेक्षक) ईवीएम एण्ड वीवीपैट्स एफएलसी (प्रथम स्तरीय जॉच) नामित किया गया है, जो आयोग द्वारा निर्धारित एफएलसी प्रारूपों एवं पिंक पेपर सील व स्अीकरों आदि पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही समस्त एफएलसी कार्य हेतु तैनात अधिकारियों/कार्मिकों/मजदूरों/वीडियोग्राफर/खान-पान/फर्नीचर व्यवस्था आदि कार्य में लगे कार्मिकों तथा राजनैतिक दलों द्वारा नामित किये गये प्रतिनिधियों आदि को आवश्यकतानुसार प्रवेश पत्र जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार अल्मोड़ा वेयर हाउस के कक्षों में सुरक्षित रखी गई समस्त ईवीएम एण्ड वीवीपैट्स एफएलसी (प्रथम स्तरीय जॉच) हेतु निकलवाकर एफएलसी कक्ष तक तथा एफएलसी जांच उपरान्त पुनः वेयर हाउस के कक्षों में व्यवस्थित ढंग से रखवाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में कार्य समाप्ति के दौरान एफएलसी के दौरान वेयर हाउस खोले जाने एवं बन्द किये जाने हेतु स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही कार्य के दौरान सभी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *