कॉर्बेट पार्क में जिप्सी पंजीकरण प्रक्रिया पर रोक

नैनीताल। हाईकोर्ट ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में चल रहे पर्यटन वर्ष 2023-24 की जिप्सी पंजीकरण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। मामले में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और डायरेक्टर कॉर्बेट पार्क से जवाब तलब किया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ में हुई। मामले के अनुसार इकरा परवीन, शिल्पेंद्र, पूरन सिंह, मोहन चंद्र आदि ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने कोर्ट को बताया कि कॉर्बेट पार्क में जिप्सी पंजीकरण 2023-24 में कुछ जिप्सी माफियाओं के दबाव में धांधली की जा रही है। उन लोगों को प्रतिभाग का मौका नहीं दिया जा रहा है, जिनके पास परमिट और सभी वैध कागज हैं। ऐसा कर कुछ लोगों के पक्ष में जिप्सी व्यवसाय में एकाधिकार बना दिया गया है। उन्हीं को पंजीकरण दिया जा रहा है, जो कॉर्बेट पार्क के जिप्सी व्यवसाय में पूर्व से ही पंजीकृत हैं। हर साल पंजीकरण के नाम पर उन्हीं का नवीनीकरण हो रहा है। इस वजह से नए बेरोजगार चालक और आम जिप्सी स्वामियों को मौका नहीं मिल रहा है। साथ ही कोर्ट के पूर्व के आदेशों का भी उल्लंघन हो रहा है। जिनमें पंजीकरण का विज्ञापन दो अखबारों में छपवाने के आदेश दिए गए थे। न तो कोई विज्ञापन छपवाया गया, और न ही वेबसाइट पर विज्ञापन दिया गया। मात्र कुछ एजेंटों के व्हाट्सएप पर पंजीकरण का गूगल फार्म जारी किया गया। उसमें भी यह शर्त थी, कि आवेदक पूर्व से पंजीकृत होना चाहिए।

कॉर्बेट प्रशासन पर याचिकाकर्ताओं द्वारा भारी गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *