इंटरनल हैकाथॉन 2023 प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में इंटरनल हैकाथॉन 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस आयोजन का उद्देश्य एआईसीटीई एवम एमआईसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित एवम टीम का चयन करना था, इस प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 10 टीमों का चयन चयन समिति द्वारा किया गया।

चयनित टीम के रूप में आशीष मधुप, शाश्वत गुप्ता, मयंक चतुर्वेदी, आर्यन यादव, चिन्मय सारस्वत, अरन चौधरी, हर्ष मोदी, आयुष कौशल, सुजय कुमार, राहुल कुमार चुने गए। शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ समन्वय में 23 अगस्त 2023 को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 लॉन्च किया है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2023 छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव व कुलपति ने सभी टीमों को बधाई दी एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समन्वयक डा.आशीष धमान्दा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में  डॉ. मयंक अग्रवाल, गजेंद्र सिंह रावत, डा . सुयश भारद्वाज,  अमरीश कुमार, योगेश कुमार,  सुमित बंसल, डॉ. आशीष नैनवाल, डॉ. विवेक आर्य,  बृजेश कुमार,  गौरव कुमार,  बिपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *