16 चीनी मिल के पेराई सत्र का गन्ना मंत्री करेंगे शुभारंभ

काशीपुर। चीनी मिल नादेही के पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को गन्ना मंत्री, विधायक, डीएम, गन्ना सचिव संयुक्त रूप से करेंगे। पेराई को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, पेराई सत्र को लेकर विधायक ने जीएम से वार्ता कर कुछ सुझाव दिए। पेराई सत्र को लेकर जीएम विवेक प्रकाश ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से वार्ता की। मंत्री ने मिल को 16 नवंबर को चालू करने के निर्देश दिए हैं।

जीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि 16 नवंबर को मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जीएम ने बताया कि मिल चलाने को लेकर मिल कर्मियों की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं, विधायक आदेश चौहान ने भी मिल के जीएम से पेराई सत्र के बारे में जानकारी ली। साथ ही किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देने की बात कही।

पेराई सत्र में यह रहेंगे मौजूद:  जसपुर। जीएम ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। इनके साथ विधायक आदेश चौहान, गन्ना सचिव, डीएम, एमडी, गन्ना आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *