सिपाही से मारपीट में टोल प्लाजा का मैनेजर समेत दस कर्मचारी गिरफ्तार

हरिद्वार। यूपी पुलिस के सिपाही, उनके परिवार से मारपीट और मोबाइल लूटने के आरोप में बहादराबाद पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर समेत दस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। यूपी पुलिस में बतौर सिपाही तैनात वीर सिंह निवासी घाट परतापुर मेरठ अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर यहां से वापस लौट रहे थे। बहादराबाद पहुंचने पर टोल प्लॉजा पर फास्ट टैग न होने पर टोल कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये लेकर स्लिप दे दी। थोड़ा आगे पहुंचने पर सिपाही वीर सिंह ने देखा कि स्लिप पर किसी दूसरी कार का नंबर था। वह वापस टोल प्लॉज पर लौटकर आए। उन्होंने गलत स्लिप देने पर टोल कर्मचारी से विरोध जताया। आरोप है कि गुस्साए टोल कर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए उसकी पत्नी और बच्चों से भी मारपीट की गई। यही नहीं उसकी गाडी में भी तोडफोड़ की गई। जैसे-तैसे मौके से बच निकले सिपाही ने इस संबंध में बहादराबाद पुलिस को शिकायत दी। बहादराबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दस आरोपियों को पकड़ लिया।
एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि सिपाही की शिकायत पर धोखाधड़ी कर फर्जी रसीद देने, मारपीट कर मोबाइल फोन लूटने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में टोल प्लाजा का मैनेजर भी शामिल है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
– अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी परसीय थाना बिसौली जिला बदायूं यूपी ।
– आशीष पुत्र संजय निवासी जन्धेडा थाना मनिहारन सहारनपुर यूपी।
– कुमार गौरव पुत्र नेत्रपाल निवासी हथहोवा थाना झिझांना शामली यूपी।
– मोनू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी इस्लामपुर थाना सिकन्दराबाद यूपी।
– प्रदीप मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा जिला रीवा मध्य प्रदेश ।
– अमरदीप पुत्र कमल सिंह निवासी फूलपुरा थाना भिवानी हरियाणा।
– शिवम कुमार पुत्र मुकेश निवासी वदान थाना नगला खंगर आगरा यूपी ।
– गगन कुमारपुत्र कमिस्टर सिंह निवासी सहजना थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर यूपी ।
– नवनीत पुत्र इन्द्र निवासी सलारपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी।
– राजेन्द्र मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या निवासी बेनीगंज प्रयागराज यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *