साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया वीर बाल दिवस रन का आयोजन

देहरादून। विकासनगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत को याद करते हुए 16 दिन की रनिंग/वॉकिंग चौलेंज का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से 160 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और इस प्रतियोगिता का नाम वीर बाल दिवस रन 2023 रखा गया। यह 16 दिवसीय रनिंग/वॉक चौलेंज 13 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ और 28 दिसंबर 2023 को इसे पूरा कर लिया गया।दिनांक 31 दिसंबर 2023 को इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड पुलिस के सेवानिवृत डीजीपी अशोक कुमार मुख्य अतिथि और डीआरडीओ से सेवानिवृत वैज्ञानिक ओ पी मनोचा विशिष्ठ अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए साहिबजादों के जीवन के जीवन के विषय में बताया और आगे भी इसी तरह प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि श्री मनोचा ने भी सभी को संबोधित किया।

क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया इस पोह के महीने में जब की सर्दी का मौसम अपने पूरे ज़ोर पर होता है, सरहिंद के नवाब वजीर खान ने साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों को ठंडे बुर्ज में कैद कर अनेक यातनाएं दी और अंत में जब साहिबज़ादों द्वारा इस्लाम को नहीं कुबूला गया तो दोनों छोटे साहिबज़ादों, साहिबज़ादा बाबा ज़ोरावर सिंह (9 वर्ष), साहिबज़ादा बाबा फतेह सिंह(7 वर्ष) को दीवार में चिन्नवा दिया गया। साहिबजादों की शहादत को समर्पित विकासनगर एथलेटिक्स क्लब (वैक) द्वारा ये पहल की गई है जिसमें 16 दिनों का रनिंग/वॉकिंग चौलेंज रखा गया। जिसमे कई प्रतिभागी दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल से वर्चुअल रूप में भी  शामिल हुए। यह प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। 30 वर्ष से कम आयु पुरुष वर्ग में विकास यादव प्रथम, अजय द्वितीय और नरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,  वहीं अंडर 30 महिला वर्ग में रवीना नेगी प्रथम, मेघा द्वितीय और रक्षिता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयु वर्ग 30 से 50 के पुरुष वर्ग में शशांक चौधरी ने प्रथम स्थान रजनीश भारद्वाज ने द्वितीय स्थान और मनीष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,  वहीं वही 30 से 50 महिला वर्ग में प्रथम स्थान चांदनी अरोड़ा, द्वितीय स्थान अलका जगदीश और तृतीय स्थान वंदना सिंह ने प्राप्त किया। आयु वर्ग 50 प्लस में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान करनल कृष्ण सिंह भदवार, द्वितीय स्थान अजय यादव और तृतीय स्थान हर प्रसाद गुप्ता ने प्राप्त किया, वहीं 50 प्लस महिला वर्ग में प्रथम स्थान रीना सेठी, द्वितीय स्थान हिमानी गुरुंग और तृतीय स्थान भावना पुंज ने प्राप्त किया। इसके साथ अनेक गेम्स जैसे पुशअप चौलेंज, प्लैंक चौलेंज, वालसिट चौलेंज, 16 दिन एक्टिव चौलेंज के विजेता लकी ड्रॉ द्वारा चुने गए।

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मैडल, सैर्टिफिकेट एवं टी-शर्ट वितरित क़ी गई स सीनियर एथलीट, पूर्व साईँ कोच स. गुरफूल सिंह जी को मुख्यातिथि सेवा निवृत डी जी पी अशोक कुमार ने स्मृति चिन्ह के रूप में ट्राफी प्रदान की। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह का कहना है कि वह आने वाले समय में सभी को अपने फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे। इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल रेफरी की भूमिका नितिन कुमार और जगदीश राम ने बखूभी निभाई और साथ ही ऑफिशियल रनिंग पार्टनर के रूप में देहरादून रनर क्लब, रोड स्पिन वॉरियर्स और पहाड़ी पेडलर्स भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीनियर एथलीट एक्स साई कोच गुरुफूल सिंह, कोच नरेश सिंह नयाल, सीनियर साइकिलिस्ट कर्नल अनिल गुरुंग, आलोक छेत्री, गजेंद्र रमोला, अरुण कुमार, गोपाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *