टनकपुर पावर स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

चम्पावत।  बनबसा- टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ l

टनकपुर पावर स्टेशन में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मनाए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन के मौके पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पावर स्टेशन प्रभारी डी. एस. राव द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रभारी पावर स्टेशन प्रमुख डीएस राव ने मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कैप्टन मोहन चंद कमांडो को सम्मानित किया l इस मौके पर प्रभारी पावर स्टेशन प्रमुख ने कहा कर्मचारियों व अधिकारियों से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचारी रूपी राक्षस को जड़ से खत्म करने का संकल्प लें और अपने आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार पर मौन न रहें। पावर स्टेशन द्वारा जागरूकता सतर्कता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पावर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों और केंद्र विद्यालय नंबर दो एनएचपीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l

पावर स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए हुई निबंध प्रतियोगिता में ए एन उप्रेती प्रथम, अनिल कुमार सिंह द्वितीय, आलोक पाठक ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l वाद विवाद प्रतियोगिता में राहुल नागेश ने प्रथम, सौरभ नामदेव ने द्वितीय और नीरज कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजय कुमार सिंह प्रथम, उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वितीय और स्वाति छेत्री ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l कविता पाठ प्रतियोगिता में संजय कुमार जैन प्रथम, तन्वी आहूजा द्वितीय दीपक टम्टा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l छात्रों के लिए हुई निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा तिवारी प्रथम, संजू बिष्ट द्वितीय प्रेरणा जोशी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l वाद चित्रकला प्रतियोगिता में शिवांशी अग्रवाल प्रथम, कशिश चंद द्वितीय और रक्षिता गडगोटी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l कविता पाठ प्रतियोगिता में निधि तिवारी प्रथम, अंकुर कुमार सिंह द्वितीय और लक्ष कुमार गुप्ता ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l

सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रभारी पावर स्टेशन प्रमुख डीएस राव और मुख्य अतिथि कैप्टन मोहन चंद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक सुदर्शन कुमार, डॉ मीना कुमारी प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के प्राचार्य राजेश कुमार वत्स, संगीता व्यास, शिक्षक आनंद मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *