ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर बढ़ा रहे परेशानी

कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लाक के पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीणों की फसलों को जंगली जानवर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे किसान काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से उनकी कड़ी मेहनत से उगाई जा रही फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।

ब्लाक के बडगांव, राईसेरा, सिलवाड़ और खजुरबाड़ी सहित कई गांवों में किसानों ने धान की पौध का रोपण किया है। वहीं कुछ ग्रामीण मौसमी सब्जी उगाकर भी अपनी आर्थिकी चलाते हैं। लेकिन उनकी मौसमी सब्जियों को दिन में लंगूर व बंदर व धान की खेती को रात में सूअर बर्बाद कर रहा है। सूअर खेत में लगाई गई धान की फसल को रौंद रहा है।

इस संबंध में किसान बलबीर सिंह, दिगंबर सिंह, मनोज सिंह, चतर रावत, पवन कुमार व बाबू राम ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके मौसमी सब्जियों की फसलें लगाईं, लेकिन इन दिनों बंदर, सुअर, मोर तथा अन्य जानवर उनकी फसलों का नुकसान कर रहे हैं। इससे उनका खेती से मन उठ रहा है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार की जा रही फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *