केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 में हिंदी पखवाड़ा के विजेताओं को सम्मानित किया

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला में हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के  विजेता बच्चों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्राचार्य विजय नैथानी ने नवाजा और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अध्यापकों के लिए भी प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मंजुला कौशिक प्रथम, संजय कोठियाल द्वितीय और सरोज तिवारी तृतीय रहीं।  छात्रों के लिए  सुलेख,  श्रुतलेख, कविता वाचन, प्रतिमिनट शब्द पठन, काव्य पाठ, सुविचार लेखन, हिन्दी भाषण, निबंध, पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विजेता छात्रों में श्रेया शर्मा, अवनि रावत, महिका, स्नेहा, संस्कृति, हर्षित, अदिति नौटियाल, श्रेया शर्मा, सांची सोनकर, आयुषीस ध्रुव वैद्य, योगिता, नंदिनी थपलियाल, अनुष्का, निधि, हर्षित लटोतरा, अनुष्का तोमर, आदर्श कुमार, हर्षिता व्यास, आराध्या, उत्कर्ष, मायरा अंसारी, दिवेश रावत, अराध्याआकर्ष सेमवालस इशांत, तेजस शर्मा, मनोज, सांची, अनन्या, भूमिजा सिंह और शिवांशा राणा आदि शामिल रहे।

इस मौके पर पुष्पलता गोयल, अमिता शर्मा, भारती रावत, परीक्षा यादव, कमी बढवाल, अमर कौर समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *