छात्रों की कैरियर कांउंसलिंग कराने तथा डिजीटल स्किल्स बढाने के निर्देश

चमोली। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने विकास भवन सभागार में विद्यालयी शिक्षा में शैक्षिक गुणवता सुधार हेतु बुद्धिजीवियों के साथ विचार चिन्तन साझा किए। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार, लेखन, साहित्य रचनाकार, लोक गायक, रंगकर्मी, खेल, पर्यावरण तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को  छात्रों की कैरियर कांउंसलिंग कराने तथा डिजीटल स्किल्स बढाने के निर्देश दिए। कहा कि हमें छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे ले जाना है। भाषायी कौशल विकसित करने के लिए स्थानीय बुद्धिजीवियों का सहयोग लेने तथा स्थानीय स्तर पर बुक फेयर तथा बाल शोध मेला लगाने केा कहा। गढवाली भाषा को बढावा देने के लिए पाठ्यक्रम में एक दो पाठ गढवाली में शामिल करने तथा बैठक में आए सुझावों पर अमल करने को कहा। साथ ही शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को अपनी समस्याएं लिखित में शिक्षा अधिकारी को देने को कहा।

इस दौरान नवीन चन्द्र डिमरी, लखपत सिंह रावत, राकेश गैरोला, शशि देवली, कुशल भण्डारी, अंकित डोबिरयाल, शंकर सिंह सहित स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *