आरोपियों को छोड़ने पर लोगों ने लगाया रोड पर जाम

ऋषिकेश। मायाकुंड में पांच लोगों ने एक घर में घुसकर परिवार के महिला और पुरुष सदस्यों से मारपीट कर दी। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस पर इन आरोपियों को कार्रवाई के बगैर ही छोड़ने का आरोप लगाते हुए परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ देहरादून रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ भी सड़क पर धरना देकर आक्रोश दिखाया।

रविवार को मायाकुंड निवासी अविनाश पोरवाल परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे। बताया कि शनिवार रात उनके घर में पड़ोस के युवकों समेत पांच लोग घुस आए। उन्होंने बेटी, पत्नी और उनसे जमकर मारपीट की। किसी तरह से दो युवकों को उन्होंने पकड़ लिया। जबकि, तीन मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद पुलिस एक घंटे देरी पहुंची। दोनों युवकों को पुलिस की हिरासत में देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। दावा किया कि, पुलिस ने कार्रवाई के बगैर ही उन्हें कोतवाली से छोड़ दिया। गुस्साए परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ दोपहर करीब एक बजे देहरादून रोड जाम कर दी। उन्होंने सड़क पर ही धरना देते हुए प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग दो बजे परिवार के सदस्यों ने सड़क को जाम रखा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, इसके बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जाम खोला।

एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *