देवभूमि उत्तराखण्ड की परंपराओं में वनों एवं वन्यजीवों का महत्वपूर्ण स्थान: उनियाल

देहरादून।  भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आई. सी. एफ.आर.ई.) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य वन्यजीव सप्ताह 2023 का शुभारंभ वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नंदा देवी बायोस्फीयर एवं राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 84 कुटिया के इतिहास पर बनाई डॉक्युमेंट्री का विमोचन किया गया एवं कालसी भू संरक्षण वन प्रभाग,हरिद्वार वन प्रभाग तथा मसूरी वन विभाग के अंतर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष से संबंधित अनुग्रह धनराशि के भुगतान हेतु 15 प्रभावित व्यक्तियों को चेक वितरण किए गए। कार्यक्रम में पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की परंपराओं में वनों एवं वन्यजीवों का महत्वपूर्ण स्थान है। हमारी आर्थिकी को बढ़ावा देने में भी वनों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे राज्य के लोग जंगलों वन्य जीव के संरक्षण हेतु बेहद संवेदनशील एवं जागरूक हैं। आर्थिक मजबूती के साथ पर्यावरण की रक्षा हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, प्रमुख वन संरक्षक श्री अनूप मलिक,प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ० धनंजय मोहन, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री निशांत वर्मा, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉo साकेत बडोला एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *